Date: 05/11/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शशिकांत दस्ता उग्रवादी संगठन के साथ पुलिसिया मुठभेड़ में दो जवान बलिदान

9/4/2025 4:46:01 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Plamu  : पलामू जिले के मनातू थाना अंतर्गत  दल जंगल में बुधवार की रात 10 लाख के इनामी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ पुलिस की भीषण मुठभेड़ हुई। जिसमें जिला पुलिस बल के दो जवान संतन मेहता और सुनील राम बलिदान हो गए, जबकि एक जवान रोहित कुमार जख्मी हैं। गुरुवार तड़के सुबह 2 बजे घायल जवान को एमआरएमसीएच लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पलामू की पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन लगातार हालात पर नजर रखी हुई हैं। रात 2 बजे ही वे अस्पताल पहुंचीं हैं और घायल जवान के इलाज की हर बारीकी की जानकारी ली। मुठभेड़ स्थल पर पुलिस सर्च अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को शाम में सूचना मिली कि 10 लाख के इनामी टीएसपीसी के शशिकांत का दस्ता मनातू थाना के केदल गांव में मौजूद हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
 
 
इस सूचना पर एएसपी अभियान राकेश कुमार और हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में ऑपरेशन लॉन्च किया गया।सर्च अभियान के तहत पुलिस बढ़ रही थी।इस दौरान रात साढ़े 12 बजे पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। प्रतिक्रिया में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान बलिदान हो गए जब कि  एक जवान घायल हो गया । कुछ नक्सलियों के भी घायल और मारे जाने की सूचना है। लेकिन अब तक उनके शव नहीं मिलें हैं। मामले को लेकर इलाके की घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क