Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अब तक का सबसे बड़ा जॉब स्कैम, सैकड़ों युवक-युवतियां बने शिकार

8/27/2025 2:19:52 PM IST

117
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर और घाटशिला में एक बड़ा जॉब स्कैम का खुलासा हुआ है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भोला बागान और घाटशिला इलाके से पुलिस ने सैकड़ों युवकों और युवतियों को रेस्क्यू किया। "ग्लेज़ इंडिया" और "राधा इंटरप्राइजेज" नाम की एक फर्जी कंपनी युवाओं को टाटा और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देती थी। इसके बदले उनसे ₹25,000 की मोटी रकम वसूली जाती थी।बिहार, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से युवाओं को जमशेदपुर और घाटशिला बुलाया गया। यहाँ लाकर उन्हें मार्केटिंग का काम कराया जाता। विरोध करने वालों को जंगलों में ले जाकर पिटाई की जाती या कमरों में बंद कर दिया जाता। कई युवक-युवतियां महीनों से बंधक जैसी स्थिति में काम करने को मजबूर थे। ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई और घाटशिला से 180 लोग और गोविंदपुर के भोला बागान से 100 युवक रेस्क्यू किए गए। स्थानीय लोगों का दावा है कि वहाँ 500 से 1000 तक युवतियां भी मौजूद थीं, लेकिन किसी कारणवश पुलिस उन्हें रेस्क्यू नहीं कर पाई। यह अब तक का झारखंड का सबसे बड़ा जॉब स्कैम माना जा रहा है, जिसमें हजारों बेरोजगार युवक-युवतियों से ठगी और जबरन काम कराने का खुलासा हुआ है। वहीँ पुलिस का कहना है की जैसे ही सुचना मिली आगे की कारवाई की गई। आगे जाँच की जा रही है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट