Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चलती स्कूल बस से गिरकर 5 वर्षीय छात्र की मौ-त, स्कूल संचालक स्कूल बंद कर फरार

8/28/2025 5:50:27 PM IST

160
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jahanabad : जहानाबाद से एक दर्दनाक और दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां जर्जर हालत में चल रही एक स्कूल बस से गिरकर पांच वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ कर दिया और घंटो सड़क जाम कर दी। घटना सिकरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के समीप की है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक छात्र मिल्की गांव निवासी अमर कुमार का पांच वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार उर्फ चक्कू बताया जाता है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मासूम पीयूष प्राइवेट स्कूल जाने के लिए बस में सवार था, तभी सिकरिया मोड़ के पास बस की फर्श में बने बड़े छेद से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजन स्कूल संचालक और ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। स्थानीय लोगो ने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व भी एक छात्रा इसी बस से गिरकर घायल हो गयी थी, इसके वावजूद भी स्कूल संचालक को होश नहीं आया और आज यह घटना घट गई। जहानाबाद के सिकरिया के मिल्की मोड़ के पास सान पब्लिक स्कूल कडौना की बस से गिरकर छात्र चीकू कुमार (6) की मौत हो गई। चीकू मिल्की गांव का रहने वाला था। स्कूल जाते समय बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से चीकू बस के टूटे हिस्से से नीचे गिर गया। बस आगे बढ़ी तो वह चक्के के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने बस में तोड़फोड़ की और सिकरिया मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। साइबर डीएसपी के मुताबिक, करीब 2 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मामले को नियंत्रित करने में जुटी है। जांच में पता चला कि बस बेहद खराब हालत में थी और सड़क पर चलने लायक नहीं थी। फिर भी स्कूल संचालक इसी बस से बच्चों को स्कूल ला रहे थे। हादसे के बाद स्कूल संचालक स्कूल बंद कर फरार हो गए हैं। स्थानीय निवासी अमरजीत कुमार ने बताया कि वे स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट