Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देह व्यापार में जाने से इंकार करने पर पति ने ले ली चाकू से पत्नी की जान 

8/30/2025 4:40:32 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Purvi  Sinhbhum  : गोलमुरी थाना क्षेत्र से एक बेहद भयावह और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। ट्यूलाडूंगरी निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने जबरन देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की और मना करने पर उसे पांच दिन तक घर में बंधक बनाकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी। इसके बाद आरोपित ने चाकू से उसके चेहरे, शरीर के अन्य जगहों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।ट्यूलाडूंगरी की रहने वाली चंदा सिंह ने शुक्रवार की देर रात गोलमुरी थाना पहुंचकर अपने पति आकाश कांत लाल और सास-ससुर के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसने तीन साल पहले आकाश से प्रेम विवाह किया था। शुरूआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ महीनों के बाद उसे पता चला कि उसका पति और उसका परिवार देह व्यापार के धंधे में सक्रिय है।चंदा के अनुसार, हाल ही में आकाश ने उसे चाईबासा ले जाकर वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने की कोशिश की। जब उसने इससे साफ इंकार कर दिया और वापस आ गई, तो आकाश ने उसे कमरे में बंद कर दिया और पांच दिन तक शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। चंदा ने बताया कि प्रताड़ना की सारी हदें तब पार हो गईं जब आकाश ने उस पर चाकू से हमला किया। उसने उसके चेहरे, शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से वार किए। गंभीर रूप से घायल चंदा किसी तरह अपने मायके सोनारी भागने में सफल रही। वहां उसने अपने परिवार को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने उसे खून से लथपथ हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद शुक्रवार को चंदा अपने परिवार के साथ थाने पहुंची और पति समेत सास-ससुर पर देह व्यापार में जबरन शामिल कराने, बंधक बनाकर प्रताड़ित करने और जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई।चंदा ने पुलिस को यह भी बताया कि आकाश पहले भी देह व्यापार से जुड़े मामलों में जेल जा चुका है और अब वह लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने प्रशासन से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। वहीं गोलमुरी पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क