Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मोनेट वाशरी में युवक ने की आत्मदाह,मोनेट गेट को स्वतः बंद कर की  प्रदर्शन,दी आंदोलन की चेतावनी  
 

9/2/2025 5:43:05 PM IST

161
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary . 
 
Jhariya  :पाथरडीह के मोनेट वाशरी में जादू महतो नामक एक युवक ने आत्मदाह  कर ली। मरने से पहले युवक ने अपने परिजनों को मोनेट के एच आर संजय कुमार एवं अन्य के खिलाफ वीडियो बनाकर बयान दिया है।  एच आर की गिरफ्तारी एवं अधिकारियों मुआवजा पर करवाई करने को लेकर परिजनों ने  मोनेट गेट को बंद कर स्वतः बंद कर दी । मौके पर झरिया अंचल अधिकारी,पाथरडीह वाशरी जी एम बीसीसीएल के मोहमद्द अदनान,पी वो भूपेंद्र कुमार , थाना प्रभारी पाठरडीह अंशु झा सहित अन्य अधिकारी पहुंच कर परिजनों से बात करने का प्रयास किया  किंतु परिजनों ने पहले गिरफ्तारी की बात पर आड़े हुए दिखे। वही झरिया विधायक रागनी सिंह मौके पर पहुंच कर परिजनों से एवं अधिकारियों से बात की तत्काल करवाई करने की बात कही। साथ ही  जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के गुडु सिंह ने पहुंच कर परिजनों से एवं अधिकारियों से बात की एवं तत्काल कानूनी करवाई करने की बात की। उसके बाद कोई अन्य मांगो की बात होने की बात कही अन्यथा  आगे आंदोलन करने की  चेतावनी दी। 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट