Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

के सी एन क्लब का सिंदरी में स्वतंत्रता दिवस सह सम्मान समारोह

8/16/2025 2:45:19 PM IST

90
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri : आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर सिंदरी स्थित नेहरू मैदान में आज धूमधाम से मनाई गई। के सी एन क्लब जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे वरिष्ठ नागरिक आजाद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के सी एन क्लब के राष्ट्रीय प्रवक्ता साहित्यकार आचार्य संजय सिंह 'चंदन' ने कहा कि उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने देश की आजादी के आंदोलन को धारदार बनाने में अहम भूमिका निभाई । शिक्षा इंस्पेक्टर की नौकरी को लात मार कर असहयोग आंदोलन को ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध व्यापक सफलता दिखाएं। साथ ही पत्र पत्रिकाओं व पुस्तकों के माध्यम से अपनी लेखनी में क्रांति की चिंगारी उगलते रहे कई बार नाम बदलकर लिखते रहें। उनके चरित्र क्रांति ग्रंथ "सोज-ए- वतन" ने भारत में क्रांति का भूचाल लाया और अंग्रेजों ने पुस्तक प्रतिबंधित किया और जब्त कर सभी पुस्तकों को आग लगा दी। इसी ऐतिहासिक पुस्तक " सोज- ए- वतन " हम सभी हाथ में लेकर भारत सरकार महासचिव राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं कि दुनिया के लोकप्रिय उपन्यास सम्राट को भारत रत्न दी जाय। कार्यक्रम का आयोजन के सी एन क्लब के जिला अध्यक्ष रवि कुमार ने किया।  उन्होंने बताया कि आजादी के 79 वें महापर्व पर क्लब की ओर से 19 वरिष्ठ शिक्षक समाजसेवी खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। सभी वरिष्टों को अंग वस्त्र साल देकर और प्रेमचंद साहित्य "सोज- ए -वतन" प्रदान कर मुंशी प्रेमचंद के आजादी के आंदोलन में ही महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई। जिला अध्यक्ष रवि कुमार ने नारा दिया कि प्रेमचंद को भारत रत्न दी जाय ।उन्होंने सभी उपस्थित जन समुदाय को मिष्ठान का पैकेट प्रदान कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी। सम्मानित किए जाने में सेवानिवृत्ति सैनिक प्रमोद सिंह, निर्मल सिंह , वरिष्ठ शिक्षक विनोद महतो, पत्रकार उमेश तिवारी, समाजसेवी अरविंद चौरसिया, समाजसेवी श्यामल अड्डो, इंद्रदेव सिंह, सुभाष महतो, तरुण समझदार, गोपी लाल, नीलकंठ मुखर्जी, पीयूष अड्डो , एन के सिंह, गणेश महतो, महादेव महतो, एडवोकेट अरुण कुमार सिंह, एडवोकेट ब्रजेश कुमार सिंह आदि शामिल थें।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क