Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बेटे के चाहत में सीआईएसएफ जवान ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ा , पीड़ित पत्नी ने सिटी एसपी से लगाई गुहार

20/10/2019

9873

जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सुन्दरनगर बस्ती में भाड़े की मकान में रहने वाले सीआईएसएफ जवान पग्गी दनपत सिंह की पत्नी दो पुत्री की माँ अनिता दुबे को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया है। 

बेटे के चाहत में पति ने पत्नी को छोड़ कर चल गया है । पीड़िता ने जोड़ापोखर थाना से न्याय नही मिलने से सिटी एसपी से शिकायत की है और  न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता अनिता दुबे ने बताया कि मूल रूप से प्रयागराज उत्तरप्रदेश के रहने वाली है। वर्ष  2009 में कॉलेज में पड़ाई के दौरान मोखर गाँव गोधरा के रहने वाले जसवंत सिंह पग्गी के पुत्र पग्गी दनपत से प्रेम हुआ और वर्ष  2012 में दनपत की सीआईएसएफ में नोकरी हो गयी । दोनों ने घर वाले के मर्जी के खिलाफ गांधी नगर गुजरात न्यायालय में 2014 में शादी रचाली। शादी के बाद  ऑपरेशन के द्वारा दो पुत्री हुई है ।  बड़ी पुत्री आरोही 3 वर्ष छोटी पुत्री किंजल डेड़ साल की है।श्रीमती अनिता ने कहा कि वर्ष 2015 में धनबाद मुनीडीह में पोस्टिंग हुई  हैं पिछले छह माह से पुत्र नही होने के कारण पति आये दिन मारपीट करता था और दूसरे शादी करने की धमकी देता था। कुछ माह से हिम्मत नगर के रहने वाली अंकिता नामक लड़की  से मोबाइल से बातचीत करता था  मुझे आशंका है कि उसी लड़की को लेकर 28 सितम्बर से छुट्टी लेकर भाग गया ।घटना की शिकायत लेकर जब सीआईएसएफ के डीआईजी पी रमण के पास गई लेकिन मिल नही सकी ।वही धनवाद सिटी एसपी से मिलकर लिखित शिकायत की हैं। इधर पीड़िता शिकायत लेकर जोड़ापोखर थाना गयी थी लेकिन थाना प्रभारी ने गुजरात जा कर पारिवारिक न्यायालय में मामला दर्ज करने को कह कर मामला टाल दिया । 

अब अनिता के समक्ष भूखों  मरने  की नौबत आ गयी है। इस मामले को लेकर जब हमने  दूसरा पक्ष पीड़िता के पति का लेना चाहा तो उनसे संपर्क नही हो सका ।