Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लालू का मोदी पर हमला,विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री देंगे गुजरात में

9/5/2025 11:44:27 AM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रही हैं. इस बीच आरजेडी के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि विक्ट्री पाने का गुजराती मॉडल बिहार में चलने वाला नहीं है। 
लालू यादव ने लिखा, ‘ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा.’ दरअसल, 
लालू यादव लगातार पीएम मोदी को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने मोदी की मां को गाली देने के खिलाफ बुलाए गए बीजेपी की ओर से बंद पर भी पीएम को निशाने पर लिया और हमला बोलते हुए गुजरात के लोगों को बिहार को हल्के में न लेने की नसीहत दी थी। 
आरजेडी प्रमुख ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है. बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है?
 
RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दीं- पीएम मोदी
वहीं, प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने 2 सितंवर को उनकी मां को गाली देने को लेकर कहा था, ‘बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है. ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है. मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है. मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है.’
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है. मुझे मां भारती की सेवा करनी थी इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था. उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था. इसलिए मुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा, खुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी. मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है. मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है. उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गई। 
‘गरीब मां की तपस्या शाही खानदानों वाले नहीं समझ सकते’
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते. ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है. इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए. लेकिन, आपने, देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया. ये बात नामदारों को पच नहीं रही है. RJD के दौर में बिहार में अपराध और अपराधी बेलगाम थे. हत्या, फिरौती और बलात्कार सामान्य बात थी. आरजेडी सरकार हत्यारों और बलात्कारियों को संरक्षण देती थी. उसके उस राज की सबसे ज्यादा चोट किसे उठानी पड़ती थी? बिहार की महिलाओं को उठानी पड़ती थी। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क