Date: 04/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारतीय शेयर बाजार, Vodafone Idea में 13% की जबरदस्त बढ़त

9/5/2025 4:31:51 PM IST

191
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Mumbai : आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। शुरुआती सत्र में Sensex 250 अंकों से अधिक चढ़ा और Nifty 24,800 के पार पहुंच गया, जिसका मुख्य कारण GST सुधारों को लेकर बनी सकारात्मक धारणा रही। हालांकि, दिन के अंत में मुनाफावसूली के दबाव से बाजार की तेजी थम गई और सूचकांक लगभग सपाट बंद हुआ। इस बीच अडाणी पावर के शेयर स्प्लिट को मंजूरी मिली, जबकि Vodafone Idea में 13% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई। वहीं, IPO लिस्टिंग्स कमजोर रहीं और कुछ कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे। कुल मिलाकर आज का बाजार निवेशकों के लिए मिश्रित संकेत लेकर आया।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क