Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शक्की पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने उठाया ये कदम

9/8/2025 7:10:43 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary.
 
Jhariya : चासनाला में एक चौंकाने वाली घटना में उमेश अघोरी उर्फ मांझी गुलगुलिया ने अपनी पत्नी सोनिया देवी की लाठी-डंडे से पिटाई और गला दबाकर हत्या कर दी। शक के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद गुलगुलिया समाज के लोगों ने आरोपी पति को पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटा।सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह पांडेय बस्ती के गुलगुलिया पट्टी में रविवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां उमेश अघोरी उर्फ मांझी गुलगुलिया ने शक के कारण अपनी पत्नी सोनिया देवी की रात करीब बारह बजे लाठी-डंडे से पिटाई कर व गला दबाकर हत्या कर दी।सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह पांडेय बस्ती के गुलगुलिया पट्टी में रविवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां उमेश अघोरी उर्फ मांझी गुलगुलिया ने शक के कारण अपनी पत्नी सोनिया देवी की रात करीब बारह बजे लाठी-डंडे से पिटाई कर व गला दबाकर हत्या कर दी।हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गुलगुलिया समाज के लोग जुट गए व आरोपी पति को पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त डंडा को भी जब्त कर लिया है।वहीं आरोपी पति उमेश गुलगुलिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतका के पति उमेश ने पड़ोसियों को अपनी मनगढ़ंत कहानी सुनाई।उन्होंन कहा कि वह कैटरिंग का काम कर रात एक बजे घर लौटा था। पत्नी ने खाना दिया। जिसे खाकर सो गया। सुबह उठा तो देखा कि किसी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है।पुलिस ने उमेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उमेश ने सारी बात बताई। उसने बताया कि वह लोको बाजार में एक मुर्गा दुकान में काम करता है। रविवार रात आठ बजे वह काम से घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। आसपास खोजा लेकिन नहीं मिली।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट