Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ऑटो ड्राइवर ने लाइन तोड़ा, पुलिस ने डंडे से उसका सिर फोड़ा   

9/8/2025 4:03:07 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary.
 
gya jee : गया जी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले के बीच  एक गंभीर मामला सामने आया है। विष्णुपद थाना क्षेत्र नवागढ़ी स्थित ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका सिर फट गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,ऑटो ड्राइवर का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी लेन से कुछ आगे निकल गया था। इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी नाराज हो गया और उसने ड्राइवर की डंडे से पिटाई कर दी। इस दौरान ड्राइवर लहूलुहान हो गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले के दौरान इस तरह की मारपीट से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है लोग दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट