Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तारापुर विधायक से नाराज़ जेडीयू कार्यकर्ता,मंत्री से प्रत्याशी बदलने की गुहार

9/12/2025 11:14:09 AM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By - Saba Afrin 
 
Munger : मुंगेर मे तारापुर विधायक राजीव कुमार से नाराज है जेडीयू कार्यकर्ता, कहा तारापुर विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं को नहीं मिलता सम्मान, आगामी विधानसभा चुनाव मे तारापुर विधानसभा से प्रत्याशी बदलने कि मांग को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के पास गुहार लगाने मुंगेर के सर्किट हाउस पहुंचे तारापुर विधानसभा के जेडीयू कार्यकर्ता। मुंगेर मे तारापुर विधानसभा के निवर्तमान विधायक राजीव कुमार सिंह का सितारा गर्दिश मे नजर आ रहा है क्योंकि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ही उनकी ताबूद मे कील ठोकने के लिए तैयार बैठे है। दरअसल बृहस्पतिवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र मे कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाना था और इस कार्यक्रम मे शिरकत करने के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर मुंगेर के सर्किट हाउस पहुंच चुके है इस बात की भनक जैसे ही तारापुर विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं लगी वैसे ही तारापुर विधानसभा लगभग पांच पंचायतों सैकड़ों कार्यकर्ता उनसे मिलने मुंगेर के किला परिसर स्थित सर्किट हाउस आ पहुंचे और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के सामने तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह कि जमकर आलोचना की,इस मुलाकात का एक वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमे सभी कार्यकर्ता मंत्री से इस बार आगामी विधानसभा चुनाव मे तारापुर कि विनिंग सीट से प्रत्याशी को बदलने की मांग कर रहे है।उन सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बताया कि तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं देते है जिससे तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी जदयू कार्यकर्ता इनसे छूबद है जिसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव मे पार्टी यह सीट लूज कर जाएगी और जदयू कार्यकर्ता इस सीट को खोना नहीं चाहते इस लिए इस बार तारापुर सीट निवर्तमान विधायक को टिकट न दे कर उस सीट से किसी अन्य व्यक्ति को लड़ाने की मंत्री से गुहार लगाई। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट