Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में रिक 20 सीट के लिए नामांकन नोटिस जारी
 
- फर्स्ट कम फर्स्ट बेसिस ऑनलाइन के लिए 15 से 30 सितंबर तक तिथि घोषित
 

9/14/2025 5:53:44 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोविंदपुर धनबाद में पुन: स्पॉट ऑनलाइन काउंसलिंग फर्स्ट कम फर्स्ट बेसिस पर आधारित होगी। यह जानकारी संस्थान के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने दी है। यह नामांकन 2025-26- 27 के लिए की जा रही है। अब तक हुए नामांकन के बाद रिक्त सीट 20 है। जिसमें इलेक्ट्रीशियन 2 वर्षीय (एनसीवीटी) रिक्त सीट दो, फीटर 2 वर्षीय में कोई सीट नहीं वेल्डर 1 वर्षीय में कोई सीट नहीं ,डीजल मैकेनिक 1 वर्षीय में एक सीट, ड्रोन टेक्नीशियन छमाही कोर्स रिक्त सीट 16 है । इस प्रकार कुल 20 सीट रिक्त है ।उक्त सीटों पर नामांकन फर्स्ट कम फर्स्ट बेसिस पर होगी।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क