Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में टाटा मोटर्स का कैंपस में 33 हुए चयनित

9/14/2025 5:53:44 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोविंदपुर धनबाद में गत 12 सितंबर को टाटा मोटर्स लिमिटेड जमशेदपुर की केंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की गई ।इसमें कूल कूल 79 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुई हुए जिसमें 41 छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार के लिए लिया गया ।बाद में इस आधार पर कल 33 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। चयनित छात्र-छात्राओं को 15, 16 एवं 18 सितंबर को मेडिकल के लिए बुलाया गया है। इस कैंपस रिक्रूटमेंट में संस्थान के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ,प्लेसमेंट ऑफिसर मोहम्मद निगार आलम , पंकज कुमार  कृष्ण पद कुमार कथा दिनेश गोप आदि शामिल थे उक्त आशय की जानकारी संस्थान के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार द्वारा दी गई है।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क