Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Update : कोयलांचल लाइव का खबर का असर,खनन विभाग ने छापेमारी कर जेसीबी व पोकलेन को किया जब्त

9/13/2025 11:41:29 AM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela : एक बार फिर कोयलांचल लाइव का खबर का असर सरायकेला में देखने को मिला हमने कल अवैध बालू से सम्बंधित खबर को प्रमुखता  से चलाया। जिस पर सरायकेला डीसी ने सज्ञान लेते हुए खनन विभाग से छापेमारी करवाई,छापेमारी के दौरान कई बालू से लदे जेसीबी वाहन और पोकलेन को जब्त किया। जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में चौका थाना अंतर्गत टुइडूंगरी क्षेत्र में छापामारी की गई। तथा लगभग 12,000 घनफीट बालू खनिज जब्त किया गया। तत्पश्चात कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी-सापड़ा घाट एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश उद्यान परिसर में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में किसी प्रकार का अवैध बालू उत्खनन अथवा परिवहन गतिविधि संचालित होता नहीं पाया गया। इस सम्बन्ध में जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपती नें कहा की जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सतत निगरानी रखी जा रही है तथा इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट