Date: 14/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमीनी विवाद हत्या केस: पप्पू यादव फरार, प्रशासन ने संपत्ति कुर्क कर की कार्रवाई

9/14/2025 11:09:45 AM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे 2 मई 2025 की रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दक्षिणी शास्त्रीनगर मुहल्ले मे जमीनी विवाद को लेकर रिटायर रेलकर्मी शंकर प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार की सीने में गोली मार हत्या कर दी गयी थी । इसी मामले फरार चल रहे पप्पू यादव के दक्षिणी शास्त्रीनगर स्थित घर की कुर्की करने सदर अनुमंडलाधिकारी द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर तैनात किये गये दंडाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सदर विद्या सागर के नेतृत्व में टीम पहुंची । एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर खंती के साथ 10 मजदूर वहां पहुंचे. पहले उसके घर के तीन मुख्य गेट को जेसीबी मशीन व मजदूरों ने उखाड़ दिया. जबकि घर में लगे ग्रील, किबाड़, चौखट एवं खिड़की उखाड़ा दिया गया. जबकि घर के अंदर में भी मजदूरों से बड़े पैमाने पर तोड़-फोड़ कराया गया. जिसके बाद ट्रैक्टर पर गेट, ग्रील, किबाड़, खिड़की लोड कर थाना ले गए। एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन, कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्छप, कोतवाली, मुफस्सिल, पूरबसराय, वासुदेवपुर थानाध्यक्ष व पुलिस बल के जवान शामिल थे । पप्पू यादव पर मुंगेर और लखीसराय और मुंगेर जिला में केस दर्ज है । वहीं इस मामले मे बचाव पक्ष के वकील रजनीकांत झा ने कहा न्यायालय के आदेश के विपरीत पुलिस ने पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन की संपति कि जगह इसी केस मे बेल पर रिहा हुए विकास कुमार की संपत्ति को कुर्क किया है , कुर्क करने आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कोर्ट मे होगा मुकदमा। वकील रजनीकांत झा ने आगे बताया कि इस केस चार लोगों को नामजद किया गया था जिसमें से दो लोगों ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और विकास यादव इस केस मे बेल पर है। कुर्क की गई संपत्ति का सारा कागजात विकास यादव के नाम पर है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट