Date: 14/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक मैच पर बवाल, शिवसेना और विपक्षी दलों ने किया विरोध

9/14/2025 11:09:45 AM IST

15
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. इस मैच को लेकर पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. तमाम राजनीतिक दल इस मैच के विरोध में उतर आए हैं. मैच का प्रसारण को रोकने के लिए उद्धब ठाकरे की पार्टी शिवसेना सड़को पर उतर गई है। 
शिवसेना (UBT) आज मुम्बई सहित महाराष्ट्र में इस मुद्दों पर आंदोलन कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाएं सिंदूर भेज रही हैं. इसके साथ ही शिवसेना बीसीसीआई को चंदा जमा करके पैसे भेजने के लिए 2 अलग अलग संदूक लेकर सड़कों पर घूम रही है। 
शिवसेना यूबीटी ने अश्विनी वैष्णव सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर आज के मैच के प्रसारण को रोकने की मांग की है. शिवसेना का कहना है कि खून बहाने वाले पाकिस्तान से अगर व्यापार नहीं तो खेल क्यों? खून और खेल साथ क्यों?
 
ओवैसी ने कहा मैच रोकने की नहीं हिम्मत
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सभी से मेरा सवाल है कि क्या आपके पास पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने से इनकार करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या तुम्हारी बेटी मारी जाती तब भी क्रिकेट खेलते? 26 नागरिकों की कीमत जरूरी या क्रिकेट का पैसा?
 
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #BoycottINDvPAK
इंडिया पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है. हर कोई इस मैच को रद्द कराने की मांग कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #BoycottINDvPAK ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ ही #PahalgamTerroristAttack भी ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि उन लोगों के साथ मैच नहीं होना चाहिए, जिन्होंने हमारे अपनो को मारा है। 
 
देश के लिए काला दिन – अशोक पंडित
भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने मैच पर अपना विरोध जताया है. उन्होंने इसे देश के लिए काला दिन बताया और आयोजकों पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम इतने असंवेदनशील नहीं हो सकते हैं. हमारे क्रिकेटरों को इतनी शर्म आनी चाहिए। 
 
हम अपने भारतीय क्रिकेटरों के साथ खड़े हैं- गोपाल राय
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा, “भारत हमेशा जीता है और भारत हमेशा जीतेगा. पहलगाम में जिस तरह से निर्दोष लोग मारे गए, उसका बदला हमारे प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान से लिया. कुछ लोग मैच का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विश्व हिंदू रक्षा परिषद का मानना है कि अगर हम नहीं खेलेंगे तो दुनिया को कैसे पता चलेगा कि भारत में पाकिस्तान को एक ही बार में हराने की क्षमता है.. हम अपने भारतीय क्रिकेटरों के साथ खड़े हैं। 
 
सौरभ भारद्वाज ने फूंका पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पुतला
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पुतला फूंका है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में अपने पतियों को खोने वाली हमारी महिलाओं का यह घोर अपमान है, फिर भी हमारा केंद्रीय नेतृत्व भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच आयोजित करने जा रहा है। 
 
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने लोगों से मैच का बहिष्कार करने की अपील की है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर पीड़ित परिवारों की भावनाओं की अवहेलना करने का आरोप लगाया है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क