Date: 14/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड के पलामू मुठभेड़ में सुरक्षाबलों का पलड़ा हुआ भारी, 5 लाख इनामी नक्सली ढेर

9/14/2025 12:55:07 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Naxal Encounter in Jharkhand : झारखंड के पलामू जिले के मनातू जंगल में रविवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी. यहां प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और सुरक्षाबलों के जवान के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में संगठन का 5 लाख का इनामी कमांडर मुखदेव यादव  को ढेर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सली का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है.
 
मालूम हो के तीन सितंबर की रात को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गये थे. जिसके बाद से पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान रविवार अहले सुबह पुलिस व उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के बाद पुलिस को इंसास राइफल भी बरामद किया गया है। 
 
शशिकांत गंझू को लेकर बड़ा सर्च अभियान
जिस दिन पुलिस के साथ तीन सितंबर को मुठभेड़ हुई थी. उस दिन शशिकांत गंझू के दस्ते में मुखदेव यादव भी शामिल था. पिछले दिनों हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 10 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू को लेकर बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है. इस अभियान में कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस बल को संयुक्त रूप से लगाया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई। 
 
नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही कर दी फायरिंग
सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही गोली चलाना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस के द्वारा किये गये जवाबी कार्रवाई में मुखदेव यादव को मार गिराया. उसकी मौत को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. संगठन से जुड़े अन्य बड़े नक्सलियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा या मार गिराया जाएगा. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पुष्टि की है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क