Date: 28/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महिला-पुरुष के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर,एक-दूसरे से थे अवैध संबंध,2 पुरुष 1 महिला को खंभे से बांधकर पीटा

9/14/2025 12:55:07 PM IST

158
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
एक अमानवीय घटना ओडिशा की मयूरभंज जिले से सामने आई है। अवैध संबंध के एक मामले में जिले में ग्रामीणों ने दो युवकों और एक महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। कंगारू कोर्ट की यह घटना मयूरभंज जिले के जशीपुर थाना क्षेत्र के बेगुनिया गांव की है। जानकारी के अनुसार, महिला अपने दो रिश्तेदार के साथ बाइक से जशीपुर साप्ताहिक बाजार गई थी। लौटते समय महिला के परिजनों ने उन्हें देख लिया। उनके बीच झगड़ा हुआ और आरोप लगाया कि महिला का दो युवकों में से एक के साथ अवैध संबंध है। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। गौरतलब है कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसके मामा और परिवार के अन्य सदस्यों ने महिला को युवक (जो उसका देवर लगता है) के साथ देख लिया और मान लिया कि महिला का उसके साथ अवैध संबंध है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और दोनों युवकों को बचाया। उन्हें इलाज के लिए जशीपुर मेडिकल ले जाया गया, जहां से उन्हें करंजिया ले जाया गया। पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसके दो लोग और युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क