Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार चुनाव से पहले आनंद मोहन का विवादित बयान,भूरा बाल तय करेगा सत्ता का सिंहासन

9/15/2025 12:07:33 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Muzaffarpur :बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व नेताजी चला रहे बयानों के तीर नेताजी अपने बयानों से राजनीतिक सरगर्मी पैदा कर रहे हैं इसी क्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भी अपने बयानों तीखे तीर चलाकर राजनीतिक सरगर्मी पैदा कर दिया है आनंद मोहन ने विवादित बयान देकर फिर से राजनीतिक भूचाल ला दिया है।  पूर्व सांसद ने कहा भूरा बाल(भुमिहार,ब्राह्मण,राजपूत) तय करेगा की इस बार सिंहासन पर कौन बैठेगा उन्होंने कहा कि कोई चिराग पासवान से लड़ रहा है कोई जितन राम मांझी से कोई नीतीश है तो कोई लालू से पर अंत में भूरा बाल वाले निर्णय करेंगे कि सिंहासन पर कौन बैठेगा। भूरा बाल साफ करने वाले और इमरजेंसी लगाकर जनता को कैद करने वाले देश नहीं चला सकते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी स्थित निजी होटल में रघुवंश कर्पूरी विचार मंच के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  यह कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था। आनंद मोहन मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने राजनीति में बिखराव और कट्टरता पर तीखा हमला किया।  उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू समाज सेवा करते हुए दुखी मन से इस दुनिया से चले गए।  उनका जाना आज भी अधूरापन जैसा लगता है।  रघुवंश बाबू उस पीढ़ी के नेता थे जिनकी ट्रेनिंग जाति धर्म पर नहीं समाजवाद पर हुई थी। आनंद मोहन ने गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि गोडसे ने गांधी की हत्या कर देश को 100 साल पीछे धकेल दिया। अब सावरकर की प्रतिमा बनाई जा रही है यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि कट्टर मुसलमानों ने बांग्लादेश में और कट्टर हिंदुओं ने नेपाल में समाजवाद को कमजोर किया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क