Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 एक साथ उठी पति पत्नी ने छोड़ी दुनिया, सबकी आंखे हुई नम

12/24/2025 6:06:38 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर जिले के लल्लू पोखर मोहल्ले से एक बेहद हृदयविदारक और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। यहां पत्नी की अर्थी निकलने से ठीक पहले पति ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद पति-पत्नी की एक साथ शवयात्रा निकली और दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। जानकारी के अनुसार लल्लू पोखर निवासी मुंगेर व्यवहार न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता एवं विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर रहे विश्वनाथ सिंह की 82 वर्षीय पत्नी अहिल्या देवी का निधन सोमवार की दोपहर हो गया था। पत्नी के निधन के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ था। मंगलवार को जब अहिल्या देवी की शवयात्रा निकालने की तैयारी की जा रही थी कि तभी अचानक 87 वर्षीय विश्वनाथ सिंह की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने भी अपना दम तोड़ दिया। वही मां के निधन के अगले ही दिन पिता की मौत की खबर से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं जैसे ही विश्वनाथ सिंह के निधन की सूचना फैली आसपास के लोग और मुंगेर न्यायालय के कई वरिष्ठ अधिवक्ता उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। आपको बता दे कि विश्वनाथ सिंह एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता होने के साथ-साथ विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज, मुंगेर में प्रोफेसर भी रह चुके थे। पति-पत्नी की एक साथ शवयात्रा और अंतिम संस्कार को देख मोहल्ले सहित पूरे इलाके में शोक का माहौल रहा। इस दृश्य को देखकर हर कोई भावुक हो उठा और नम आंखों से दोनों को अंतिम विदाई दी। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट