Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखण्ड में हुआ बिहार साहित्य सम्मेलन का 44वां अधिवेशन संपन्न, राज्यपाल हुए शामिल 

12/24/2025 5:42:21 PM IST

15
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
सिख धर्म के नवम् गुरु एवं बलिदानी संत गुरु तेग बहादुर के 350 में बलिदान वर्ष को समर्पित बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन का दो दिवसीय 44 वां अधिवेशन 21 दिसंबर को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इन्होंने बताया कि किसी भी भाषा के प्रति भारत की दृष्टि सदैव ही श्रद्धा के साथ समर्पित रही है। इस सम्मेलन की सर्वोच्च उपाधि विद्या भारती से राज्यपाल को सम्मानित किया गया। साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि हिंदी भाषा सभी भारतीय भाषाओं को जोड़ने का कार्य करती है। समारोह के मुख्य अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि हिंदी हमारे देश में ही नहीं बल्कि विश्व के कई भागों में बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। देश के प्रत्येक भाग से जाने-माने विद्वानों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ती रही। छ: वैचारिक सत्रों का यह कार्यक्रम विराट कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए चतरा से कमलापति पांडेय की रिपोर्ट