Date: 16/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झरिया पुलिस ने प्रेसवार्ता में किया स्वास्थ्य केन्द्र से लाखों की चोरी के उद्भेदन का खुलासा 
 

9/15/2025 4:08:46 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Jhariya  : झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उपर कुल्ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के चिकित्सीय उपकरण एवं अन्य सामान की चोरी का खुलासा झरिया पुलिस ने कर लिया।   झरिया थाना में गत 12 सितंबर 2025 को यह मामला दर्ज किया गया था। यह जानकारी सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने झरिया थाना परिसर में प्रेसवार्ता में दी है। उन्होंने बताया कि मामले के उद्भेदन और चोरी गए सामान  बरामदगी के लिए थाना प्रभारी सह पुलिस उपनिरीक्षक झरिया के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर चोरी गए अधिकांश सामान को बरामद कर लिया और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जब्त सामानों में सीबीसी मशीन, टू नेट मशीन, बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप, बायोमेट्रिक्स मशीन, बीपी मशीन, वजन मशीन, हिमोग्लोबिन मशीन, एलजी कम्पनी का फ्रिज, स्टेथोस्कोप, मेडिकल ट्रे, स्टील बर्तन, टिफिन, लिफ्टर, किडनी ट्रे सहित चिकित्सीय उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा मरीजों को दिए जाने वाले आहार भी चोरी हुए थे, जिसमें चना दाल, मसूर दाल, अरहर दाल, राजमा, मूंगफली, गुड़ और सोयाबीन की बड़ी मात्रा शामिल है।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो० सोनू उर्फ मुर्तजा और मो० शमशाद उर्फ भोन्टा दोनों निवासी शमशेरनगर, ईमामबाड़ा के पास, थाना झरिया (धनबाद )के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।अधिकारियों ने बताया कि कांड अनुसंधान जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट