Date: 16/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति,मंत्रियों और कई नेताओं ने बधाई दी

9/17/2025 10:38:50 AM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर दिल्ली सरकार के नेताओं तक ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. कई जगह धार्मिक कार्यक्रम और सेवा कार्य आयोजित किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी जी ने परिश्रम और अद्वितीय नेतृत्व से देश में बड़े लक्ष्यों को हासिल करने की संस्कृति बनाई है. उन्होंने प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री स्वस्थ और सानंद रहकर राष्ट्र को और ऊंचाइयों पर ले जाएं। 
 
गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि देश के लिए त्याग, तपस्या और सर्वस्व समर्पण का नाम है नरेंद्र मोदी जी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और अथक परिश्रम से भारत को नई दिशा दी है. उन्होंने गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया है और उनका जीवन पूरी तरह निष्कलंक रहा है। 
 
कपिल मिश्रा ने मरघट हनुमान मंदिर में पूजा की
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि गुरुद्वारों में प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए अरदास की जा रही है. ओडिशा से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महाप्रभु जगन्नाथ से मोदी जी की दीर्घायु की प्रार्थना की. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मरघट हनुमान मंदिर में पूजा कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कपिल मिश्रा ने हनुमान चालीसा पढ़ी. इस मौके पर दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों की घोषणा की है. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत ब्लड डोनेट किया। 
 
सेवा पखवाड़ा और जनकल्याण योजनाओं की शुरुआत
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसके तहत 101 जन आरोग्य मंदिर और डायलिसिस सेंटर शुरू होंगे. अगले 15 दिनों में 75 नई योजनाएं दिल्ली की जनता को समर्पित की जाएंगी. इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली सरकार द्वारा 3500 करोड़ रुपये की योजनाएं भी राजधानी को दी जाएंगी। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क