Date: 19/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

70 लाख रुपये से अधिक की शराब सहित मिनी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ 

10/17/2025 4:42:12 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : धनबाद जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर प्रशासन का तांडव लगातार जारी है। इसी क्रम में  उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के निर्माण और बिक्री के तंत्र पर करारी चोट की।  इस अभियान के तहत सोनारडीह और तेतुलमारी थाना क्षेत्र में चल रही दो मिनी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया, जिसमें कुल मिलाकर लगभग 70 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब, कच्ची स्प्रिट, नकली सामान और उपकरण बरामद किए गए। यह कार्रवाई अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का एक हिस्सा बताई जा रही है।
 
 सबसे पहले सोनारडीह, फिर तेतुलमारी का निशाने पर लगी : 
 
कार्रवाई की शुरुआत सुबह होते ही हुई जब उत्पाद विभाग की एक विशेष टीम ने सोनारडीह थाना अंतर्गत कोयरीडीह इलाके में एक संदिग्ध मकान पर छापा मारा। यह मकान बीसीसीएल आवासीय परिसर में स्थित बताया जा रहा है। छापे के दौरान यहाँ से 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जो कि बिक्री के लिए तैयार थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि इस मकान का संबंध सूरज महतो नामक एक व्यक्ति से है, और वह तेतुलमारी इलाके के दिनेश टुडू के साथ मिलकर इस अवैध धंधे को चला रहा है। इस सुराग के आधार पर, उत्पाद विभाग की टीम तुरंत तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तीलाटांड स्थित दिनेश टुडू के निवास पर पहुँची। यहाँ का नजारा देखकर अधिकारीयों के होश उड़ गए। मकान एक पूर्ण विकसित अवैध शराब निर्माण इकाई में तब्दील था।
 
तेलाटांड से हुआ जबर्दस्त सामानबरामद : 
 
एक पूरी फैक्ट्री का खुलासातेलाटांड स्थित इस अड्डे से जो सामान बरामद किया गया, वह इस पूरे ऑपरेशन के पैमाने को दर्शाता है।बरामदगी में शामिल सामानों में  लगभग 800 लीटर स्प्रिट, जो नकली शराब बनाने के लिए आधारभूत कच्चा माल है। · तैयार माल: करीब 150 बोरों में भरकर रखी गई शराब की बोतलें, जिनमें लगभग 700 लीटर तैयार अवैध शराब थी। · पैकेजिंग सामग्री: विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नकली स्टीकर, ढक्कन और लेबल, जिनका इस्तेमाल नकली उत्पादों को असली दिखाने के लिए किया जा रहा था। · निर्माण उपकरण: शराब की बोतलों को सील करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पंचिंग मशीन, बोटलिंग मशीन और अन्य संबंधित उपकरण। इस प्रकार  तेतुलमारी का यह अड्डा सिर्फ गोदाम ही नहीं, बल्कि शराब के उत्पादन, पैकेजिंग और बिक्री के लिए एक पूर्ण विकसित फैक्ट्री साबित हुआ।
 
आरोपी हुए फरार :
 
कार्रवाई के दौरान, मुख्य संदिग्ध सूरज महतो और दिनेश टुडू मौके से फरार होने में सफल रहे। उत्पाद विभाग ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश के लिए स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अभियान तेज कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह गिरोह काफी समय से इस इलाके में सक्रिय था और एक व्यवस्थित तरीके से यह अवैध कारोबार चला रहा था।
 
क्या कहना है उत्पाद विभाग का :
 
इस सफल ऑपरेशन पर उत्पाद विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार ने बताया, "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्रवाई साबित हुई है। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है। हमारी टीम लगातार इस तरह के अवैध धंधों पर नजर बनाए हुए है। फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के साथ समन्वय स्थापित है।"
 
इनकी रही सहभागिता :
 
इस ऑपरेशन में उत्पाद विभाग के इन्स्पेक्टर जोय हेम्ब्रम,  कुलदीप कुमार और सत्येंद्र के अलावा, सोनारडीह और तेतुलमारी थाना के पुलिस बल ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अन्य गिरोहों के 
बीच भी दहशत व्याप्त  है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क