Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

औरंगाबाद में यूथ कांग्रेस ने मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस बनाकर सरकार पर किया हमला

9/17/2025 10:38:50 AM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad :औरंगाबाद में यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुग्रह स्मारक भवन से आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में शामिल लोग सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रमेश चौक पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने पकौड़ा तलकर और बूट पॉलिश कर सरकार का विरोध जताया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में प्रत्येक साल 2 करोड लोगों को रोजगार देने का वादा कर सरकार में आए। लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। उल्टे उन्होंने युवाओं को पकौड़ा तलने का सुझाव दिया था। यही नहीं उनके मंत्री तो इसे भी ज्यादा जुमलेबाज निकले। संसद भवन में उनके मंत्री ने पढ़े लिखे बेरोजगारों को बूट पॉलिश करने को कहा। यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि एनडीए सरकार रोजगार समेत अन्य मुद्दों पर विफल है। सरकार के बिफलता के कारण बेरोजगारी चरम पर है। पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। बिहार में पढ़े लिखे बेरोजगारों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है स्नातक और पीजी की डिग्री लेकर युवा दूसरे प्रदेशों में मजदूरी कर रहे हैं।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट