Date: 18/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झरिया विधायक रागिनी सिंह सह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कार्यशाला एवं रक्तदान शिविर का किया आयोजन

9/17/2025 8:26:38 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jharia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के संगठन और सरकार के स्तर पर सेवा कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। जहा आज झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, धनबाद महानगर द्वारा जिला कार्यशाला एवं रक्तदान शिविर में शामिल हुई। वही इस अवसर पर शामिल होकर कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना की तथा रक्तदाताओं को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी  "सेवा पखवाड़ा" अभियान  जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा के तहत आज  विधायक रागिनी सिंह ने सुबह झरिया सिंह नगर स्थित गुलगुलिया बस्ती के गरीब बच्चों के साथ केक काटकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया वही  बच्चों के बीच किताब कॉपी कलम पेंसिल सहित पठन पाठन सामग्री व मिठाई का वितरण किया इसी क्रम में झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भुइयां बस्ती में  बच्चों संग केक काटा वही उनमें किताब व कॉपी पेंसिल सहित अन्य पठन पाठन की सामग्री सहित मिठाई व चॉकलेट का वितरण किया साथ ही झरिया बाजार स्थित मातृ सदन अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच फल का वितरण किया इस अवसर पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं आपका दूरदर्शी नेतृत्व, अटूट राष्ट्रभक्ति और जनकल्याण के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें,।इस दौरान मुख्य रूप से संतोष सिंह, मानस प्रसून, अवधेश साव, अनिल  पांडेय, गोपाल भारती, मोहन पांडेय, संजू वर्मा कौशल सिंह समेत कई अन्य गणमान्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क