Date: 12/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नियमित हो फॉगिंग व कीटनाशक का छिड़काव- सईद नसीम

9/20/2025 8:47:31 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Koderma : कांग्रेस नेता सईद नसीम ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला कोडरमा समेत नगरपरिषद झुमरीतिलैया के सभी वार्डो में मक्खी और मच्छरों के प्रकोप से आमजनो को निजात दिलाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव और नियमित रूप से झुमरीतिलैया नगरपरिषद, डोमचांच व कोडरमा नगरपंचायत के सभी वार्डो में फॉगिंग करवाने की मांग की। सईद नसीम ने पत्र में बताया कि वर्तमान में मच्छर जनित रोग बहुत तेजी से फैल रहा है। वहीं बारिश के समय में यही मच्छर कई बीमारियों का कारण भी बन जाते हैं। मौसम में परिवर्तन के चलते इन दिनों में संक्रामक रोगों की दस्तक को लेकर आशंका जताते हुए बताया कि ऐसे समय सावधानी व बचाव बेहद आवश्यक है। बारिश के मौसम में कई वार्ड ऐसी हैं जहां फॉगिंग भी नहीं की जाती दिखावे के लिए सिर्फ मुख्य सड़कों तक सीमित हो जाती हैं। उन्होंने बीमारियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए जल्द सम्पूर्ण जिला के सभी पंचायत समेत नगर में कीटनाशक दवा छिड़काव कराने के साथ 28 वार्ड में नियमित फॉगिंग की मांग करते हुए कहा कि नगर के सभी वार्डों की गलियों में, नालियों में आदि स्थानों पर मुख्य रूप से दवा का छिड़काव किया जाय। 
 
 कोयलांचल लाइव डेस्क