Date: 26/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

न्यू श्री क्लिनिक में किशोरियों के लिए लगी निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर

9/22/2025 3:03:27 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : लूबी सर्कुलर रोड स्थित न्यू श्री क्लिनिक में न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक एवं इनर व्हील माइलस्टोन क्लब, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान से किशोरियों के लिए निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 21 लड़कियों को वैक्सीन लगाई गई। मौके पर डॉ नीतू सहाय ने सभी किशोरियों और महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती व्यापकता,ह्युमन पैपिलोमा वायरस और उसके घातक स्ट्रेंस के संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभाव ,सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता वाके परीक्षण जांच ( पैप स्मीयर टेस्ट) एवं सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण के विषय में जानकारी दी। मौके पर डॉ नीतू सहाय, डॉ विभास सहाय  न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक के कर्मचारी , इनर व्हील माइलस्टोन क्लब, धनबाद के मेंबर्स  लीना झा, ऋतु श्रीवास्तव, गीता चौबे,  इंद्रा महापात्रा, ए रुक्मणी झा,  रूपेश सिंहा ,बिकास , श्वेता, ऋचा, रूबी सहित  क्लिनिक के सभी नर्सेस व  स्टाफ मौजूद थें। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क