Date: 16/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के तहत स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

9/23/2025 2:02:56 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - vikash 
 
Sindri : स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, इसी तत्वाधान में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के तरफ से "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" एवं "स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह" के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एशियाई जालान अस्पताल धनबाद की सकुशल चिकित्सा  टीम की देखरेख में आयोजन किया गया। यह शिविर नगर निगम सिंदरी अंचल कार्यालय में आयोजन किया गया। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
जिसमे नगर निगम सिंदरी का भी विशेष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच कराई और रक्तदान कर समाजसेवा में योगदान दिया। मौके पर प्लांट प्रमुख गौतम माझी ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर शिविर का आयोजन किया। मौके पर सिंदरी नगर निगम के बड़े बाबू विकास चंद्र एवं हर्ल की ओर से सीनियर मैनेजर एचआर अशुतोष चंदन, एएम एचआर मंशुल जैन, मंजूर अली और रजत रंजन सहीत एचआर टीम भी  उपस्थित रहे। चिकित्सा सहयोग हेतु HURL मेडिकल टीम की ओर से  डॉ. जयेश कुमार एवं डॉ. दीपक कुमार और उनके सहयोगी टीम ने अपनी सेवाएं दीं, वहीं एशियन जालान अस्पताल की टीम ने भी विशेष भूमिका निभाई।
 
सिंदरी से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट