Date: 13/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Nayanthara: 1200 करोड़ी फिल्म की एक्ट्रेस पर आया अपडेट,देवी बन 4 साल बाद.

10/3/2025 4:16:40 PM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नयनतारा का जलवा ही अलग है. एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन जबसे वे शाहरुख खान की फिल्म जवान का हिस्सा बनीं उसके बाद से तो सबकुछ बदल गया. इस फिल्म के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी को चार चांद लग गए. हिंदी ऑडियंस के बीच तो वे छाई हीं साथ ही विदेशी जनता के बीच भी वे काफी पॉपुलर हो गईं. अब एक्ट्रेस अपनी 2020 की फिल्म मूकुठी अम्मान का सीक्वल लेकर आने जा रहे हैं. इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा बनी हुई है. अब इसपर अपडेट भी आ गया है और मूकुठी अम्मान 2 से उनका पोस्टर आ गया है। 
 
नयनतारा की फिल्म मूकुठी अम्मान 2 का पोस्टर दशहरा के दिन ही जारी कर दिया गया. पोस्टर में देखा जा सकता है कि कैसे हरे रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. वे एक्शन मोड में नजर आ रही हैं और शस्त्र लेकर बैठी नजर आ रही हैं. उनका चेहरे में थोड़ा गुस्सा है और वे विचलित भी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस देवी के रूप में एकदम परफेक्ट लग रही हैं. उन्होंने सिर पर मुकुट ले रखा है इसके अलावा वे कई सारे आभूषण पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का लुक काफी इंटेंस लग रहा है. इस पोस्टर को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस देवी के रोल में एक्शन करती नजर आएंगी। 
 
जवान में एक्शन से किया इंप्रेस
एक्ट्रेस पहले ही जवान फिल्म में अपने एक्शन से सभी को इंप्रेस कर चुकी हैं. शाहरुख खान की फिल्म में अपने बेबाक एक्शन और बिंदास एक्टिंग से एक्ट्रेस ने सभी को हैरान कर दिया था. अब इस फिल्म में देवी के रूप में उनका प्रकोप पर्दे पर नजर आएगा. फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था. अब इसके दूसरे पार्ट की बारी है. फिल्म की फाइनल रिलीज डेट तो अभी नहीं आई है और इसपर काम चल रहा है. इस फिल्म का निर्देशन सुंदर सी कर रहे हैं और उन्होंने ये फिल्म लिखी भी है. नयनतारा ही इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। 
 
जवान ने कितने कमाए थे?
वहीं जवान फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने भारत में तो अच्छा कलेक्शन किया ही था साथ ही विदेशों में भी इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 1148 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म में योगी बाबू, अभिनया, सिंगमपुली और अजय घोष जैसे कलाकार नजर आएंगे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क