Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झमाझम वर्षा के बीच आकाशीय बिजली ने मुंगेर में कहर बरपाया ,तीन की दर्दनाक मौत सहित,दर्जनों गंभीर रूप से घायल,इलाजरत   
 
 

10/4/2025 7:08:30 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary . 
 
Jahanabad  : जहानाबाद जिले के लिए शनिवार का दिन बहुत मातम भरा रहा । झमाझम हो रही वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक महिला एवं दो पुरुष शामिल है। जबकि इस घटना मे लगभग एक दर्जन लोग आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को जहानाबाद सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला एवं दो पुरुष को मृत घोषित कर दिया ।घायलों में दो-तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।घटना के बाद घटनास्थल पर जहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं सदर अस्पताल में भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। आकाशीय बिजली जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी गांव में गिरी जहां एक पेड के नीचे छुपे लोगों के पास आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उत्तर पट्टी गांव के रहने वाले सूरज कुमार 14 साल एवं सीताराम बिना 50 साल की मौत हो गई। जबकि नगर थाना क्षेत्र के लाल से बिगहा गांव में आकाशीय बिजली गिरी यहां घास लाने गई लाल से बीघा गांव के रहने वाली दमयंती देवी 45 वर्ष की मौत हो गई। लाल से बीघा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला घायल है । जिसका इलाज चल रहा है । उत्तरापट्टी गांव में भी लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं उनका इलाज चल रहा है। इसमें दो-तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इसी तरह से नगर थाना क्षेत्र के धनगावॉं में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । सदर अस्पताल पहुंचे जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि तीन लोगों की मौत ठनका  गिरने के कारण हो गई है। जबकि कई लोग घायल हैं उन्होंने सरकार से मांग किया कि जिस तरह वोट के लिए सरकार खाता में पैसा दे रही है। उसी तरह से घायलों का इलाज सही ढंग से हो और मृतक के परिजन को 5 से 8 लाख रुपया मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दिया जाय  नहीं तो प्रशासन और सरकार दोनो हीं दोषी  होगा।इस संबंध में जिले के समाजसेवी एवं राजद के प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण लाल से बीघा एवं उत्तरा पट्टी में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल भी हैं जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से घायल लोगों के उचित इलाज करने की मांग की साथ ही साथ जो मृतक है उनके परिजन को उचित मुआवजा देने की तत्काल मांग की है। समाजसेवी संजय यादव ने बताया कि मेरे गांव लाल से बीघा में दो महिला खेत में कार्य कर रही थी इस दौरान अचानक बिजली गिरी जिससे एक की मौत हो गई है और एक महिला घायल है। सदर अस्पताल के चिकित्सक सुनील कुमार राय ने बताया कि फिलहाल एक महिला समेत तीन लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण हो गई है । जबकि आधा दर्जन लोग इलाजरत है डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का इलाज कर रही है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट