Date: 04/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तीन दोस्तों ने अपनी साथी की हत्या कर श्मशान के पास पेट्रोल डालकर जला डाला 

11/3/2025 12:12:21 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन दोस्तों ने अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को श्मशान घाट के पास पेट्रोल डालकर जला दिया, ताकि सबूत मिटाया जा सके. पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मृतक का नाम सीमित खाखा (28) है, जो जशपुर के सीटोंगा गांव का रहने वाला था। 
 
सीमित खाखा कुछ दिन पहले अपने तीन दोस्तों के साथ झारखंड के हजारीबाग काम करने गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. जब परिवार ने तलाश शुरू की तो पुलिस जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया. पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन आरोपियों रामजीत राम (25), वीरेंद्र राम (24) और एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने वारदात की पूरी साजिश का खुलासा किया और आरोपियों से सीन री-क्रिएशन भी करवाया गया। 
 
तीनों दोस्त झारखंड में मजदूरी का काम करते थे
दरअसल, सीमित खाखा और उसके तीनों दोस्त झारखंड में मजदूरी का काम करते थे. काम खत्म होने के बाद जब वे घर लौटे, तो कमीशन के पैसों के बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया. 17 अक्टूबर की शाम चारों दोस्त बांकीटोली पुलिया के पास इकट्ठा हुए और शराब पीने लगे. शराब के नशे में कमीशन के पैसों को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि तीनों दोस्तों ने मिलकर सीमित पर हमला कर दिया। 
 
चाकू से सीमित के सीने पर वार किया
पुलिस के अनुसार, रामजीत राम ने पहले से रखे चाकू से सीमित के सीने पर वार किया, जबकि वीरेंद्र राम ने लोहे की छड़ से हमला किया. इस दौरान उनके साथ मौजूद 17 वर्षीय नाबालिग ने भी साथ दिया. तीनों ने मिलकर सीमित की मौके पर ही हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों ने शव को करीब 400 मीटर दूर श्मशान घाट के पास ले जाकर जलाने की साजिश रची. पहले से रखा पेट्रोल लाकर उन्होंने लाश पर डाला और आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क