Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष कमिटि की बैठक का हुआ आयोजन

10/8/2025 11:02:05 AM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - vikash 
 
Devghar : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में आज बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष कमिटि की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि कोष के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के अलावा असहाय, गरीब, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जायेगी एवं उनके बेहतरी के लिए कार्य किया जायेगा। साथ ही आवेदनों के चयनोपरांत उस पर मंदिर कमिटि के स्वीकृति के पश्चात इस कोष के माध्यम से जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जायेगी। इसी कड़ी में समिति से स्वीकृति पश्चात आज व्होल बॉडी क्लर डॉपलर अल्ट्रासाउंड मशीन टेक्निकल स्पेसिफिकेशन, सर्जिकल ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, सी-आर्म विथ फ्लैट पैनल डिटेक्टर आधुनिक उपकरण प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई।
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष में मदद के लिए आगे आने वालों सभी लोगों का आभार भी प्रकट किया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों के चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने की बात कही। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा इस कोष में कोई भी दाता अपने ईच्छा व सामर्थ्य अनुसार दान देकर इस पुण्य में कार्य में अपना सहयोग कर सकते हैं, क्योकि इस कोष के तहत् जमा राशि का उपयोग निर्धनों व जरूरतमंदों के मदद के लिए किया जायेगा। इस प्रकार के कार्य में समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग आपेक्षित होता है। सभी के सहयोग से हीं किसी भी अच्छे कार्य को फलीभूत किया जा सकता है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क