Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दाखिल खारिज के नाम पर घूस लेते डाटा ऑपरेटर सतीश चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थें 

10/9/2025 3:58:01 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : बिहार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लगातार सरकार तरह-तरह का प्रयोग कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जहानाबाद के काको प्रखंड के अंचल कार्यालय का है जहां दाखिल खारिज के नाम पर तीन हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ निगरानी विभाग की टीम ने डाटा ऑपरेटर सतीश कुमार को गिरफ्तार किया । काको प्रखंड में कार्यरत डाटा ऑपरेटर सतीश कुमार ने जमीन के दाखिल खारिज के बदले कुल 15 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें आज तीन हजार रुपए घूस की पहली किस्त लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथ प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। इस  मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि आवेदनकर्ता खालिसपुर निवासी नीतीश कुमार ने निगरानी विभाग के कार्यालय में लिखित आवेदन देकर यह शिकायत दर्ज कराया था और कहा था कि जमीन के दाखिल खारिज के लिए काको प्रखंड के डाटा ऑपरेटर के द्वारा कुल 15हजार रूपये घूस मांगा जा रहा है। इसकी लिखित शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने मामले के सत्यता की जांच किया। जांच में शिकायत को सही पाया गया। जिसके बाद निगरानी की टीम ने काको प्रखंड के अंचल कार्यालय में धाबा बोला और 3 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ कार्यालय से डाटा ऑपरेटर सतीश कुमार को गिरफ्तार किया। इस संबंध में खालिसपुर निवासी शिकायतकर्ता नीतीश कुमार ने बताया कि जमीन के दाखिल खारिज के लिए डाटा ऑपरेटर मुझे पिछले फरवरी माह से ही परेशान कर रहा था। हमआंचल कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते थक चुका था। तब जाकर हमने इस बात की शिकायत निगरानी विभाग के कार्यालय में की । जिस शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग की टीम ने  मामला की सत्यता की जांच की और आज 15000 में से पहले क़िस्त 3हजार रूपये रिश्वत देना था। हमने जैसे ही सतीश कुमार को तीन हजार रुपए दिया वैसे ही निगरानी विभाग की टीम के द्वारा रंगे हाथ सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तारी करने के बाद जरूरी पूछताछ कर निगरानी की  टीम डाटा ऑपरेटर सतीश कुमार को अपने साथ आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले गई है। निगरानी विभाग के द्वारा अंचल कार्यालय के डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तारी करने की सूचना के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया वहीं आम लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट