Date: 28/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार  उतरे सड़क पर, डेढ़ दर्जन वाहन जब्त

12/27/2025 9:22:33 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: सड़क हादसों की रोकथाम एवं यातायात नियमों के सख्ती से पालन को लेकर धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार अचानक आज शाम  स्वयं सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। मेमको मोड़ के समीप निरीक्षण के दौरान एसएसपी  ने गोल बिल्डिंग जाने वाले लेन में विपरीत दिशा से आ रहे कई वाहनों को पकड़ा। मौके पर ही उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों को जब्त कर थाना ले जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें कार, स्कूल बस, टेम्पो, बाइक एवं स्कूटी शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी जब्त वाहनों का चालान कर थाना ले जाया गया। पुलिस के अनुसार अब माननीय न्यायालय के आदेश के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा। इस दौरान एसएसपी  प्रभात कुमार ने कहा कि धनबाद में अक्सर सड़क हादसों में लोगों की मौत होती रहती है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।एसएसपी  प्रभात कुमार ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि शॉर्टकट के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क