Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गांव में ऑनर किलिंग का मामला,प्रेमी की हत्या कर घर में छिपाया शव,पुलिस जांच में जुटी 

10/11/2025 11:59:27 AM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद के गोमो में ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि गोमो के हरिहरपुर गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले में प्रेमिका के घर वालों ने उसके प्रेमी की हत्या कर घर छिपा दिया था। वहीं, गांव वालों के भारी विरोध के बीच पुलिस प्रेमिका के घर से उसके प्रेमी की लाश बरामद करने में जुटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक कपिल राय (29) का प्रेम प्रसंग पिछले तीन साल से गांव के ही गंगा ठाकुर उर्फ छोटू ठाकुर की नातिन से चल रहा था। इसी बीच कपिल राय की शादी भी हो गई। इसके बाद उसका एक बच्चा भी हुआ, जो अब छह साल का है। बावजूद इसके इन दोनों का प्रेम प्रसंग इस दौरान भी चलता रहा। इस बीच गांव के पंचायत में इसे अनैतिक प्रेम प्रसंग बता गांव वालों की बैठक भी हुई। जिसमे मृतक के ऊपर आर्थिक दंड और जूते-चप्पलों का माला पहनाकर गांव में घुमाने का फरमान जारी किया था। वहीं, अचानक गुरुवार को कपिल राय घर से गायब हो गया। कल देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने कपिल राय का शव आरोपित के घर में एक बोरी में बंद पाया। कपिल की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी। वहीं, घटना जान गांव वालों ने आरोपितों को उन्हें सौपने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। वही, बताया जा रहा है कि घर से फरार आरोपितों और उनके मुखिया ढूढते हुए गंगा ठाकुर उर्फ छोटू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले को देखते हुए मौके पर छह थानों की पुलिस को तैनात किया गया है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क