Date: 25/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 कुएं में गिरने से मजदूर की मौत,परिवार में कोहराम

11/24/2025 12:13:31 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 40 वर्षीय मजदूर व जुगाड़ गाड़ी चालक संतलाल पासवान की कुएं में गिरकर मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, संतलाल पासवान मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले थे और कई वर्षों से अपने परिवार—पत्नी कंचन देवी और बच्चे सूरज व शिवम के साथ मुंगेर के आशिकपुर खटीक टोला में रह रहे थे।बताया जा रहा है कि वह और उसका छोटा बेटा कल देर शाम मृत गाय के बछड़े को फेंकने के लिए वह जा रहा था , तभी रास्ते में बिना चार दिवारी के कुएं जिसे वह देख नहीं पाया और अचानक पैर फिसलने से वह गहरे कुएं में गिर पड़े। घटना के बाद शिवम् ने ये बात घर में बताई । पर देर रात होने के कारण उसका शव उस समय कुएं से नहीं निकाला जा सका । घटना के बाद से ही परिवार और स्थानीय लोग स्तब्ध थे।स्थानीय लोगों की सूचना पर आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने संतलाल पासवान का शव कुएं से बाहर निकाला । शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट