Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आगामी त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण सहित अन्य मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक 
 

10/11/2025 3:49:52 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tiwary .
 
 
Sraikela  : आगामी त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण,आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत विधि-व्यवस्था संधारण ,सुगम यातायात व्यवस्था,अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक,सराइकेला-खरसावाँ द्वारा कार्यालय कक्ष में सरायकेला खरसावाँ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री ,आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों,व्यावसायिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चैम्बर,औद्योगिक समूह के प्रतिनिधियों के साथ उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए।  जिला में  विधि व्यवस्था संबंधित पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी त्योहारों के मद्देनजर ज़िला अंतर्गत सुरक्षा,विधि व्यवस्था संधारण,आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत विधि-व्यवस्था संधारण ,सुगम यातायात व्यवस्था,अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।साथ ही अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर C.C.T.V लगाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। 
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट