Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 पुलिस मुख्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

10/11/2025 8:38:13 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara : पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी बैठक में जामताड़ा जिला के सभी थाना प्रभारी, प्रभाग निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नाला व जामताड़ा, पुलिस उपाधीक्षक, (मु०), जामताड़ा सहित सभी शाखा के शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए। उक्त बैठक में माह सितंबर-2025 में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों का निष्पादन आदि विभिन्न विषयों पर समीक्षा किया गया। समीक्षोपरान्त उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निम्नांकित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया जिसमें जिला में पुर्व से लंबित चलें आ रहे लंबित काडों का त्वरित रूप से अनुसंधान पूर्ण कर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया, साईबर अपराध संबंधित लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया, थाना/ओ०पी० में लंबित सभी कांडों का विस्तृत समीक्षा कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु सभी पुलिस उपाधीक्षक / पुलिस निरीक्षक प्रभग को निर्देशित किया गया,  प्रविवेदित कांडों में ससमय प्रवेक्षण प्रतिवेदन निर्गत करने हेतु सभी पुलिस निरिक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित किया गया, कांड अनुसंधान में उसके गुण्वता में सुधार लाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया ताकि अपराधकर्मीयों को मननीय न्यालय से सजा किया जा सके, महिला उत्पीड़न / पौक्सो से संबंधित कांडों में 50 दिनों के अंदर अनुसंधन पुर्ण कर आरोप पत्र संमर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया, कम्युनिटि पुलिसिंग के तहत अपने अपने क्षेत्र में डायन बिसाहि/महिला उत्पीड़न / साईबर जागरूकता से संबंधित हेतु आदेशित किया गया, सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना के सिमावर्ती अन्तराज्जीय/अन्तरजिला के थाना प्रभारियों के साथ समन्वय बैठक करते अपराधकर्मियों कि सुचना का आदान प्रदान कर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया, क्षेत्र में अपराधकर्मियों पर निगरानी सहित आम जनता में सुरक्षा का भाव जागरूक करने हेतु महत्वपुर्ण व्यावसायिक स्थानों पर अधिक से अधिक सी०सी०टी०वी० कैमरा स्थापित करने का निर्देश दिया गया, क्षेत्र में अवेध कोयला / बालु / पत्थर खनन एवं परिवहन पर छापामारी कर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिया गया,  क्षेत्र में अवैध शराब / मादक पर्दाथ निर्माण भण्डारं एवं परिवहन के विरूध छापामारी कर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिया गया, सड़क दुर्घाटना पर अंकुश लगाने हेतु सघन वाहन जांच आतायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूध एम० भी० एक्ट के तहत कार्रवाही करने का निर्देश दिया गया, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, महोदय, झारखण्ड, रॉची के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा द्वारा जामताड़ा जिला के चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक आयोजित किया गया जिसमें चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यगण मौजुद थे, जिसमे आगामी घनतेरस, दिपावली एवं छठ महा पर्व के अवसर पर जामताड़ा जिलान्तर्गत विधि-व्यवस्था एवं अपराधिक रोकथाम के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उनकी समस्याओं के हर संभव निराकरण किये जाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में सभी अधिनस्थों को आवश्यक सतर्कतामूलक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट