Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नक्सलियों की प्रेशर मेकैनिज्म आईईडी (बम) को गया जी में पुलिस ने किया विफल 

10/12/2025 3:19:23 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary . 
 
Gya Jee  :  बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गया जी में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर मेकैनिज्म आईईडी (बम) बरामद किया गया है।  करीब 10 किलोग्राम का यह विस्फोटक बरामद किया गया है। नक्सलियों की मंशा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने या फिर चुनाव को प्रभावित करने की हो सकती थी। फिल्हाल  सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण एक बड़ी अनहोनी घटना होने से टाल दी गई है और नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है। बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी समय में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर मेकैनिज्म आईईडी बरामद किया गया है  करीब 10 किलो ग्राम यह विस्फोटक बरामद हुआ है।  नक्सलियों की मंशा विध्वंसक घटना को अंजाम देने की थी। वही, बता दें  कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए गया एसएसपी के निर्देशन में नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।  इसके बीच 11 अक्टूबर को सूचना मिली कि लुटुआ थाना अंतर्गत असुराइन डैम के समीप नक्सलियों के द्वारा विस्फोटक पदार्थ और सामग्री को छुपाकर रखा गया है।  इस तरह की जानकारी होते ही गया एसएसपी आनंद कुमार के द्वारा सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन में इमामगंज एसडीपीओ के दिशा निर्देश में सीआरपीएफ एसटीएफ और लुटुआ थाने के पुलिस को मिलाकर विशेष टीम गठित की गई और इसके बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई लुटुआ थाना के असुराइन डैम के समीप चली। इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में असुराइन डैम के समीप से आईईडी को बरामद किया गया, जो कि करीब 10 किलोग्राम बताया जाते हैं। आईईडी की बरामदगी के बाद 215 डी बटालियन सीआरपीएफ के बम निरोधक रास्ते के द्वारा मौके पर ही प्रेशर मेकैनिज्म आईईडी (बम) को नष्ट कर दिया गया। बताया जाता है कि माओवादी विध्वंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।  किंतु इस सफलता के बाद नक्सलियों की मंशा पर पानी फिर गया है।  वहीं सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया। इस संबंध में लुटुआ थाने में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई हो रही है। नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों के द्वारा आईईडी छुपा कर रखने के संबंध में जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही विशेष टीम का गठन किया गया। सीआरपीएफ, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई चली।  इस कार्रवाई में प्रेशर मेकैनिज्म आईईडी (बम) लगभग 10 किलोग्राम बरामद किया गया है, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है।  मामले में कार्रवाई चल रही है।  वहीं, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। 
 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट