Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सेल कोलियारी के बंद रोपवे में लोहा चोरी के दौरान एक की मौत, दो हुए चोटिल   
 

10/14/2025 2:36:54 PM IST

359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh  tiwary  .
 
Jhariya  : सेल कोलियारी के बंद रोपवे में बीती रात  लोहा काटने आये एक ग्रुप के साथ एक घटना घटी। लोहा काटने आये एक ग्रुप अपने साथ गैसे कटर ,रस्सी आदि समान लेकर आए थे। दो लोगों की ओर चोट लगने की बात कही जा रही है। घटना के बाद बाकी लोग समान सहित मृतक को छोड़ भाग़ गए ।  परिजनों व ग्रामीणों ने स्थानीय अवैध रूप से संचालित लोहा गोदाम मालिक राजू खान द्वारा जबरन काम करने मृतक को बुलाने का आरोप लगाया गया।साथ हीं लोहा गोदाम संचालक के खिलाफ परिजनों ने नारेबाजी की एवं उस पर कार्रवाई करने की मांग की। 
 
 उद्योग का रूप ले लिया लोहा चोरी का खेल : 
 
पाथरडीह पुराने रोपवे का लोहा चोरी इन दिनों उद्योग का रूप ले लिया है। इस दौरान कई घटनाएं भी होती रहती है लेकिन प्रशासन की कभी कोई कार्रवाई नहीं होती। सूत्रों के अनुसार यह सारा गेम पुलिस की मिली भगत से होती है। लोहा चोरी के इस खेल में  झरिया, बनियाहिर,बरारी से युवकों को लालच दे कर उतारा जाता है। और इनके लिए चरागाह होती है बीसीसीएल,सेल के बंद खदानों एवं कोलियरियों तथा वाशरी में पड़े करोड़ों की लोहे। और इस लोहा चोरी के ऑपरेशन में  लोहा चोरों की कई गुट सक्रिय है। जो प्रशासन की सांठ गांठ से या फिर उसके आंखों में धूल झोंककर दिन रात इस ऑपरेशन को सफल बनाने में लगें हैं। इस धंधे के क्रम में कुछ दिन पूर्व भी हार्टल्ला के समीप बीसीसीएल का पंखा ले जाने कर्म में दुर्घटना हुई थी। शाम ढलते ही इस धंधे  की शुरुआत हो जाती है और रात के अंधेरे में धड़ल्ले से पूरी रात यह धंधा चलाया जाता है। सेल कोलियारी के बंद रोपवे में लोहा काटने का यह खेल खुल्लेआम हो रही है। इस धंधे के लिए ऑपरेशन के लिए उपकरण के रूप में गैसे कटर, कई अन्य लोहा काटने का अवजार सहित रस्सी आदि समान का उपयोग होता है। 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट