Date: 16/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

" न  कचरा फैलाऊंगा और ना किसी को फैलाने दूंगा " के साथ हुई स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का समापन
 

10/15/2025 3:47:46 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद रेल मंडल में आज से रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का समापन  किया गया। इसका समापन डीआरएम ने सफाई अभियान का कार्यक्रम से कराई। इसके बाद रेलवे स्टेडियम धनबाद में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर अपने सम्बोधन में डीआरएम ने कहा कि सफाई कोई एक दिन का कार्य नहीं है ऐसा नहीं है कि हम एक दिन सफाई करके पूरा साफ कर सकते हैं। लेकिन हां थोड़ी सोच बदलकर सफाई को नियमित  बनाए रखा जा सकता है। इस  सोच के साथ की कचरा फैलाए नहीं क्योंकि फैला  हुआ कचरा को इकट्ठा करना बहुत ही मुश्किल का काम है लेकिन कचरा को फैलने ही ना देना यह आसान काम है। गाड़ी से यदि जा रहे हो तो उसे वहां से भी कचरा को बाहर की ओर न फेकें  बल्कि एक कचरे का बैग रखें जिसमें आप कचरा को इकट्ठा करके रख सके और उसे बाद में उसे सही जगह डिस्पोज करें।एक छोटी सी पहल के साथ, कि " न  कचरा फैलाऊंगा और ना किसी को फैलाने दूंगा " इससे सफाई में बहुत बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। अंत में उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता पखवाड़ा का अंत जरूर है लेकिन इस अभियान का अंत नहीं है। क्योंकि सफाई 1 दिन की चीज नहीं है यह निरंतर  जारी रहेगा  ।  उन्होंने आम जनता से यह गुजारिश  करी कि  लोग खुद ना कचरा फैलाएं और ना किसी को फैलाने दे और जो कचरा फैला रहे हैं उसको कचरा फैलाने से रोके।  इस मैसेज को अपने साथियों के साथ, अपने सहकर्मियों के साथ अपने परिवारों के साथ साझा करें। यह देश हमारा है इसको साफ रखना है यह हमारी जिम्मेदारी है। कोई बाहर से आकर हमारे लिए सफाई नहीं करेगा इसे हमें ही करना है। अगर हम कचरा फैलाएंगे तो हम ही कचरे में रहेंगे।  ऐसा नहीं करना है इन चीजों को हमें नजरअंदाज करना है। 
 
 
विकाश कुमार कोयलांचल लाइव डेस्क