Date: 16/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने चलाया जाँच अभियान

10/15/2025 3:53:09 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची मुख्यालय के निर्देश पर राज्य भर में बिजली चोरी के विरुद्ध सघन जाँच और छापामारी अभियान चलाया गया। वहीं आदित्यपुर क्षेत्र में भी बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाकर कई स्थानों पर कारवाई की। अभियान के दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
इस विशेष अभियान का नेतृत्व कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार ने किया। उनके साथ सहायक अभियंता दिलेश्वर महतो, कनीय अभियंता समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने विभिन्न मोहल्लों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की, जहां बिजली की अवैध लाइनें पकड़ी गईं। कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और जुर्माना लगाया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी न केवल अपराध है, बल्कि इससे आम उपभोक्ताओं को भी नुकसान होता है। बिजली की हानि से राजस्व प्रभावित होता है, जिससे आपूर्ति व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट