Date: 16/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महागठबंधन प्रत्यासी ने किया नामांकन, प्रत्यासी के माता और पिता रह चुके है पूर्व विधायक 

10/15/2025 3:53:09 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Aara : भोजपुर जिले में आज संदेश विधानसभा के लिए नामांकन करने महागठबंधन के उम्मीदवार दीपू सिंह दल बल के साथ आरा समाहरणालय पहुंचे। उनके साथ उनके पिता पूर्व विधायक अरुण यादव और माता पूर्व विधायक किरण देवी भी मौजूद रहीं। दीपू सिंह संदेश विधानसभा से राजद के उम्मीदवार बनाए गए हैं और आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
दीपू सिंह ने नामांकन के बाद मीडिया को बताया कि तेजस्वी जी ने बोला है कि हर घर में सरकारी नौकरी देंगे। जिसको पूरा करने के लिए हम सब एकजुट हैं और विजयी होकर विधानसभा जाएंगे। दीपू सिंह के साथ महागठबंधन के घटक दलों का कोई भी बड़ा चेहरा नजर नहीं आया है जो एक संशय पैदा करता है। हालांकि एक बड़ा हुजूम उनके समर्थन में उनके नामांकन के दौरान पहुंचा था। मगर जिला प्रशासन ने नामांकन स्थल पर जाने से रोक दिया ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट