Date: 17/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने पहुंचे रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा

10/16/2025 5:16:35 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jahanabad : जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से हम के राष्ट्रीय सचिव से इस्तीफा देने के बाद नामांकन करने पहुंचे रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने हम सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पैसा लेकर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने टिकट बेच दिया है। यही कारण है कि मुझे जहानाबाद विधानसभा से टिकट नहीं मिला। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक ही परिवार के लोगों को टिकट दो जगह से दिया गया क्योंकि उन्होंने मोटा पैसा दिया है जबकि हकीकत है कि जहानाबाद में हमने काफी मेहनत कर संगठन को मजबूत बनाया था। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
अतरी में संगठन मजबूत नहीं है फिर भी अतरी में मोटा रकम लेकर टिकट बेच दिया गया। उन्होंने कहा कि जहानाबाद में जब मैं नामांकन करने पहुंचा तो एक साजिश के तहत मुझे नामांकन नहीं करने दिया जबकि मैं समय से काफी पहले नामांकन स्थल पर पहुंच चुका था। कागजी त्रुटि बता कर मुझे नामांकन स्थल से लौटने को कह दिया गया। उन्होंने कहा कि मुझे चाहे जितना भी लोग साजिश करें लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। हर हाल में शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करूंगा। चुन्नू शर्मा ने जहानाबाद जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष ढंग से कराई जाए। नामांकन के दौरान मुझे कागजी त्रुटि कर बेवजह परेशान किया गया।  इससे मैं किसी भी कीमत पर डरने वाला नहीं हूं। चुन्नू शर्मा ने कहा कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से मेरी जीत तय है क्योंकि मेरा संगठन मजबूत है और जनता मेरे साथ है। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट