Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नवरात्र की पूजा के बाद किन्नर समाज ने किया कलश विसर्जन
 

10/3/2025 6:47:07 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : नवरात्र के अवसर पर किन्नर समाज की आस्था और भक्ति का विशेष नजारा शुक्रवार को एकादशी के दिन दूहाटांड़ स्थित छठ तालाब में देखने को मिला। झारखंड किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य एवं जिला किन्नर समाज अध्यक्ष सुनयना सिंह किन्नर की अगुवाई में किन्नर समाज ने नवरात्र के दौरान स्थापित कलश का परवाह (विसर्जन) विधिवत रूप से संपन्न किया।इस अवसर पर सुनयना सिंह किन्नर ने बताया कि हर वर्ष नवरात्र पर किन्नर समाज माता की पूजा और कलश स्थापना करता है। माता से यही कामना की जाती है कि जिले के सभी लोग सुख-समृद्धि से जीवन व्यतीत करें और किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करें। उन्होंने कहा कि नवरात्र केवल पूजा का पर्व नहीं है, बल्कि समाज में सद्भावना और आस्था को मजबूत करने का प्रतीक भी है।उन्होंने आगे बताया कि एकादशी के दिन सभी किन्नर समाज के सदस्य तालाब में एकत्र हुए और विधि-विधान से कलश विसर्जन किया गया। पूजा अर्चना के बाद माता को विदाई दी गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में किन्नर समाज के सदस्य मौजूद रहे। आयोजन के बाद सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और यह संकल्प लिया कि समाज के उत्थान और जिले की खुशहाली के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क