Date: 22/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दीपावली के दिन घर के कुछ ही दूरी पर मारी गोली,घटनास्थल पर ही हुई मौत

10/21/2025 12:45:21 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya : गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में अपराधियों ने एक युवक को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत का घाट उतार दिया। अपराधियों की पूरी घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगा। जिसका लाइव मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक को एक दो नही बल्कि चार अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर पहले युवक के सामने तान दी और फिर एक -एक कर ताबड़तोड़ चार गोली मारकर हत्या कर दिया और फरार हो गए वंही इस घटना में युवक का मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वंही घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है।मृतक युवक की पहचान बैरागी मोहल्ला निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र 19 वर्षीय सुभब कुमार के रूप में की गई है।किसी काम से घर बाहर निकला हीं था कि पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने नजदीक से गोली मार दी है।जिसमे घटनास्थल पर हीं युवक की मौत हो गई।बताया जा रहा है मृतक के पिता उपेंद्र पासवान का मोहल्ले के एक युवक से पिछले 5 वर्षों से विवाद चल रहा था। पुराने विवाद को लेकर किसी अपराधी से हत्या करवाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची है।शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। वंही इस घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि घटना के बाद छापेमारी की जा रही है।आस पास के सीसीटीवी फुटेज कैमरा खंगाला जा रहा है।आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।वहीं परिजनो के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। हर पहलू पर जाँच कर कार्रवाई की जाएगी। 
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट