Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महागठबंधन नहीं वो ठग बंधन है ,एनडीए दुहरायेगा पूराना इतिहास  : मंत्री ललन सिंह 

10/17/2025 4:36:08 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary  .
 
Munger  :  इस बार 200 से ज्यादा सीट जीतेगी एनडीए गठबंधन 2010 के चुनाव के परिणाम को दोहराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मीडिया के समक्ष कही। उन्होंने बताया कि महागठबंधन में सिर फोड़उल चल रहा है। महागठबंधन नहीं वो ठग बंधन है। कोई कही सिंबल बांट रहा तो कोई कही सिंबल बांट रहा है । उनका उद्देश्य है मजबूरी में एनडीए  के विरोध में एकजुट होना ,बस इसीके लिए महागठबंधन बना। तेजस्वी के नौकरी देने के बयान पर कहा कि उनके पिता ने भी नौकरी दी थी जब रेल मंत्री थे अभी चार दिन पहले अदालत ने संज्ञान लिया है। नौकरी उनके पिता ने जमीन के बदले दिया था । गृह मंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है गृह मंत्री का पूरा बयान यह  है कि नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है। पिछली बार भी जदयू की कम सीट आई थी । नीतीश जी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे पर प्रधानमंत्री ने कहा ई आप ही मुख्यमंत्री बने तब वे मुख्यमंत्री बने ।  
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट