Date: 19/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शहरी विधानसभा सीट से नौवीं बार किया नामांकन दाखिल
 

10/17/2025 4:42:12 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Gya jee : गया शहरी विधानसभा सीट से सुबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी के रूप में नौवीं बार नामांकन पर्चा दाखिल किया। डॉ. प्रेम कुमार लगातार आठ बार गया विधानसभा सीट से विधायक चुने जा चुके हैं और लंबे समय से मंत्री पद का दायित्व निभा रहे हैं। इस बार भी भाजपा नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए नौवीं बार टिकट दिया है। नामांकन के दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाजपा और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह केवल नामांकन नहीं, बल्कि गया जी के विकास, सुशासन और विश्वास की यात्रा का अगला अध्याय है। पार्टी नेतृत्व और जनता के आशीर्वाद से मुझे फिर सेवा करने का अवसर मिला है। मैं गया नगर के सभी सम्मानित नागरिकों, कार्यकर्ताओं, माताओं-बहनों और युवाओं के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। नामांकन के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। पूरा माहौल उत्साह और जोश से भरा रहा।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट